E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी सब के खाते में भेजी गयी ₹1500 रुपये की क़िस्त, जल्द देखें डिटेल्
E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों के लिए सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है और हर दिन सरकार की तरफ से ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card 2023) धारकों को कोई न कोई खुशखबरी दी जा रही है। दरअसल करोड़ों ई-श्रम कार्ड धारक इस बात से परेशान थे कि उन्हें अभी तक कोई किस्त नहीं मिली है, लेकिन सरकार ने अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी दी है और ₹4500 की किस्त ट्रांसफर करने का आदेश दिया है और यह रकम भी लगातार श्रमिकों के खातों में भेजी जा रही है। ई-श्रम कार्ड 2024 धारकों के लिए हम जो खबरें लेकर आए हैं उन्हें पूरा पढ़ें और अगर आपको अभी तक किस्त नहीं मिली है तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें जहां हम आपको हर खबर सबसे पहले देते हैं
भारत सरकार ने ई-श्रम कार्ड के तहत ₹4900 की आर्थिक सहायता भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगर आपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप एक बार अपना बैंक अकाउंट जरूर चेक कर लें क्योंकि सरकार लगातार ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक अकाउंट में आर्थिक सहायता भेज रही है। अभी भी कुछ श्रमिकों को ₹1000 की आर्थिक सहायता नहीं मिली है तो आपको बता दें कि कुछ श्रमिकों को ₹4900 की आर्थिक सहायता भेजी गई है तो कुछ श्रमिकों को मात्र ₹1500 ही भेजे गए हैं लेकिन केंद्र सरकार लगातार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
E Shram Card पैसा कैसे चेक करें ?
योजना | ई श्रम कार्ड (भरण पोषण भत्ता ) |
आर्टिकल का उद्देश्य | e shram card payment status |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
धन राशि | ₹2000 |
पात्र | असंगठित मजदुर |
UMANG official website | http://www.umang.gov.in/ |
e shram official web. | https://eshram.gov.in/ |
श्रम कार्ड के सभी डिटेल कैसे चेक कर सकते हैं
सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए बता देंगे अपने ही श्रमिक कार्ड की सभी डिटेल कैसे चेक कर पाएंगे सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल ओपन कर लेना होगा और वहां पर आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन कर लेना होगा जिसका लिंग का खून किया गया है और आपको बता दें कि इसमें सभी की डिटेल्स मोबाइल नंबर के द्वारा ही निकाली जाएगी जिस मोबाइल नंबर से आप ने श्रम कार्ड बनवाया था
उसी मोबाइल नंबर और अंक का यहां पर दर्ज करें फिर समय पर क्लिक करो जैसे ही क्लिक करें आपके सामने श्रम कार्ड का लॉगिन के सामने हो जाएगा जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि आपने बनवाते समय मजदूरी कौनसी करते हैं सारी जानकारियां पर मिलेगी और पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए भी सारी जानकारियां पढ़ती हुई है नीचे लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं
E Shram Card Payment List 2024
इसके साथ ही आपको ई-श्रम कार्ड योजना में आवेदन कैसे करना है यह भी बताया गया है, अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं और आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो आज के इस लेख की मदद से आप भी इस योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा, तो चलिए शुरू करते हैं, और ई-श्रम कार्ड योजना और ‘ई श्रम कार्ड भुगतान सूची 2024’ कैसे देखें के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
E Shram Card List में अपना नाम कैसे चेक करें?
- आपको सबसे पहने श्रम कार्ड की वेबसाइट को खोल लेना है अपने ब्राउज़र में आप लैपटॉप टेबलेट में भी चेक कर सकते है जरुरी नहीं है मोबाइल फ़ोन ही हो|
- जब आप Official Website पे क्लिक करके पर स्थिति चेक करें का आपको को इस विकल्प दिखाई देगा आपको इसपे क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप क्लिक करंगे आपके सामने अब एक नया पेज खुल के आ जायेगा|
- अब आपको इस पेज में मांगी गयी सभी डिटेल्स हो भरना है, अपने District का नाम, Block का नाम फिर अपना नाम जो श्रम कार्ड में लिखा है इसके बाद आपना मोबाइल नंबर भरना पड़ेगा|
- आपको वाही नंबर भरना है जो श्रम कार्ड बनवाते समय दिया है दूसरा नंबर भरने पर आपके सामने लिस्ट खुल नहीं आएगी|
- आपको पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करेंगे आपके सामने नयी लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
- जैसा की हमें निचे Image में बताया है की श्रम कार्ड लिस्ट की लिस्ट आपके सामने भी ऐसे ही ओपन होगी|
ई-श्रम कार्ड धारकों को 2000 पैसा चेक करे खाते में 2022?
हम इस लेख में उत्तर प्रदेश के आप सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आपको एक खुशखबरी देना चाहते हैं कि, अगर आपने भी अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है, तो आप अपना बैंक खाता चेक कर लें क्योंकि इसमें 2000 रु. यूपी सरकार। जमा कर दिए गए हैं।
PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।
- Step: 2) अब वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।
- Step: 3) इसके बाद Payment by Account Number नाम से एक नया पेज खुलेगा। यहा पर आपको कुछ जानकारी देनी है। जैसे
- Bank Name
- Enter Account Number:
- Enter Confirm Account Number
- Word Verification (कैप्चा कोड)
- Step: 4) send OTP on registered mobile number पर क्लिक करें।
- Step: 5) जो आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उस पर ओटीपी आएगा |
- Step: 6) OTP enter करने के बाद आपको आपके बैंक में आये पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी।
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का दूसरा तरीका
Shram card ka Paisa kaise check Kare : How to check e shram card status
श्रम कार्ड में मिलने वाले पैसे की जानकारी आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं जैसे अपने बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसका एक और तरीका है UMANG Webste पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको UMANG Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको Mobile Number से अपना Account बनाना होगा।
- अब आप को UMANG वेबसाइट में Login करना होगा।
- वेबसाइट के Search Box मैं PFMS लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपको Know your payment पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना बैंक अकाउंट नंबर और अपनी बैंक का चयन करके Submit पर क्लिक करना होगा आपके सामने सरकार द्वारा भेजे गया के खाते में पैसे की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आप UMANG वेबसाइट पर जाकर अपने पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं।
Important Link
UMANG Website |
Click Here |
||||||||||||||||
PFMS Website |
Click Here |