UP TET NOTIFICATION 2023: यूपी टीईटी के लिए लंबे इंतजार के बाद आवेदन लिंक एक्टिवेट, अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म
UP TET NOTIFICATION 2023 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए काफी समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए आयोग यानी की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने की खबर है। दरअसल अभ्यर्थी काफी समय से नए आयोग के गठन के इंतजार के साथ-साथ आवेदन लिंक एक्टिव होने का भी इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस वर्ष यूपी टीईटी के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले आयोग को बदल दिया गया है। फिलहाल आइए जानते हैं आखिर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर क्या है विस्तृत जानकारी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू
खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (UP TET 2023) के लिए नए आयोग के गठन के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि खबरों में बताया जा रहा है कि इस पात्रता परीक्षा के लिए नए आयोग का गठन पूरा हो चुका है. जहां गठन पूरा होने के बाद ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खबर में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवार नए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस तिथि से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नए आयोग द्वारा जल्द आवेदन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थियों को यूपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि के साथ साथ परीक्षा तिथियों के भी जारी होने का इंतजार है। हालांकि अगर यूपी टीईटी 2023 को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की मानें, तो इसके लिए परीक्षा का आयोजन अगले महीने यानी की अक्टूबर 2023 में किया जा सकता है। परंतु अभ्यर्थी अभी भी परीक्षा तिथियों से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं, जो कि इस माह खत्म होने की संभावना है।